होटल लीलावेंचर (Hotel Leelaventure) का शेयर आज 20% की जोरदार तेजी के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
होटल लीलावेंचर ने अमेरिकी संपत्ति प्रबंधन कंपनी ब्रूकफील्ड एसेड मैनेजमेंट (Brookfield Asset Management) को अपना जो आतिथ्य और होटल संचालन व्यवसाय बेचने के लिए करार किया था, उसके लिए कंपनी को ब्रूकफील्ड ने भुगतान कर दिया है। कंपनी ने इस पूँजी का भुगतान अपने लेनदार बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों को कर दिया है। कंपनी ने 3,950 करोड़ रुपये में ब्रूकफील्ड को बेंगलुरु, दिल्ली, उदयपुर और चेन्नई में स्थित अपनी चार होटल संपत्तियाँ बेची हैं।
होटल लीलावेंचर आतिथ्य और होटल संचालन व्यवसाय के साथ ही लीला पैलेसेज ऐंड रिसॉर्ट्स, जिसके पास आगरा में होटल तैयार करने के लिए लाइसेंस और प्रॉपर्टी है, में अपनी 100% हिस्सेदारी भी बेच रही है।
दूसरी ओर बीएसई में होटल लीला का शेयर 6.39 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 6.33 रुपये पर खुल कर करीब सढ़े 10 बजे से 7.66 रुपये के ऊपरी सर्किट पर बरकरार है। करीब ढाई बजे भी कंपनी का शेयर 1.27 रुपये या 19.87% की बढ़ोतरी के साथ 7.66 रुपये के भाव पर ही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 483.00 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 18.78 रुपये और निचला स्तर 5.94 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2019)
Add comment