दवा कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से एक नयी दवाई के लिए मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यूएसएफडीए ने फेक्सोफेनाडिन हाइड्रोक्लोराइड गोलियों (Fexofenadine Hydrochloride Tablets) गोली के लिए हरी झंडी दिखायी है, जिसका इस्तेमाल एलर्जिक विकार के उपचार में किया जाता है।
यह अमेरिका की एक अन्य दवा कंपनी सनोफी ऐवेंटिस (Sanofi Aventis) की संदर्भ सूचीबद्ध दवा उत्पाद (आरएलडी) एलिग्रा एलर्जी टैबलेट जैवसमतुल्य है।
उधर बीएसई में ग्रेन्यूल्स इंडिया का शेयर शुक्रवार को 3.90 रुपये या 4.00% की बढ़ोतरी के साथ 101.50 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,580.61 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 120.00 रुपये और निचला स्तर 79.00 रुपये रहा है।
1984 में शुरू की गयी हैदराबाद में स्थित ग्रेन्यूल्स इंडिया कई ऑफ-पेटेंट दवाओं का उत्पादन करती है, जिनमें पैरासिटामोल, इबुप्रोफेन, मेटफॉर्मिन और गुइफेनसीन शामिल हैं। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2019)
Add comment