आज कजारिया सेरामिक्स (Kajaria Ceramics) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
बैठक में कजारिया सेरामिक्स के इसकी सहायक कंपनी कजारिया प्लाईवुड (Kajaria Plywood) में निवेश पूँजी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। अब कंपनी कजारिया प्लाईवुड में मौजूदा 15 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 35 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकेगी।
दूसरी ओर बीएसई में कजारिया सेरामिक्स का शेयर 556.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 553.35 रुपये पर खुल कर 544.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार बंदी के समय कंपनी के शेयरों में 3.45 रुपये या 0.62% की बढ़ोतरी के साथ 559.90 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,899.63 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 648.85 रुपये और निचला स्तर 316.20 रुपये रहा है।
कजारिया सेरामिक्स स्वयं भी एक टाइल कंपनी है, जो सेरामिक, पॉलिश और चमकता हुए विट्रीफाइड टाइल्स का उत्पादन और कारोबार करती है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2019)
Add comment