
प्रमुख दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने इसके आंध्र प्रदेश के काकूलम संयंत्र के लिए टिप्पणियाँ दी हैं।
यूएसएफडीए ने निरीक्षण के बाद कंपनी के सक्रिय फार्मास्युटिकल घटक (एपीआई) संयंत्र के लिए 4 टिप्पणियों के साथ फॉर्म 483 जारी किया है। यूएसएफडीए ने इस संयंत्र का ऑडिट 25 अक्टूबर को पूरा किया था। कंपनी ने तय समयसीमा के अंदर इन आपत्तियों से निपटने का बात कही है।
बता दें कि यूएसएफडीए से टिप्पणी प्राप्त करने वाली कंपनी को 15 दिनों में सुधारात्मक और निवारक कार्य योजना के साथ लिखित में जवाब देना होता है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 4.30 रुपये या 0.15% की कमजोरी के साथ 2,787.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 46,289.86 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,965.20 रुपये और निचला स्तर 2,065.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2019)
Add comment