खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें यस बैंक, पीएनबी, डाबर इंडिया, पीएनबी हाउसिंग और अदाणी ट्रांसमिशन शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - पीएनबी, डाबर इंडिया, टाइटन कंपनी, आरईसी, अजंता फार्मा, अपोलो टायर्स, बर्गर पेंट्स, बिड़ला कॉर्पोरेशन, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट, डिविस लेबोरेट्रीज, गति, जिलेट इंडिया, गोदरेज प्रॉपर्टीज, जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर, गुजरात गैस, जिंदल स्टील, एनसीसी, रेडिंग्टन, टेक महिंद्रा, वीएसटी टिलर
नोसिल - मुनाफा 3.9% की बढ़ोतरी के साथ 54.9 करोड़ रुपये रहा।
इंटेलेक्ट डिजाइन - कंपनी जुलाई-सितंबर तिमाही में 17.1 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही का मुनाफा 4.4% बढ़ कर 86.1 करोड़ रुपये रहा।
इंडियन ओवरसीज बैंक - जुलाई-सितंबर में बैंक 2,253.6 करोड़ रुपये के घाटे में रहा।
करुर वैश्य बैंक - बैंक की संशोधित एमसीएलआर 07 नवंबर से प्रभावी होगी।
यस बैंक - राकेश झुनझुनवाला ने बैंक में 0.5% हिस्सेदारी खरीदी।
आधुनिक इंडस्ट्रीज - जुगल किशोर अग्रवाल ने कंपनी के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया।
बजाज फाइनेंस - बोर्ड ने क्यूआईपी के लिए 4,019.80 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया।
पीएनबी हाउसिंग - कंपनी 2,500 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटित करेगी।
अदाणी ट्रांसमिशन - कंपनी विदेशी मुद्रा बॉन्ड जारी करने पर विचार करेगी। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2019)
Add comment