साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में खाद्य और पेय उत्पाद कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) के मुनाफे में 33.46% की बढ़ोतरी हुई।
साथ ही कंपनी की शुद्ध आमदनी में भी 9.49% की बढ़त दर्ज की गयी। नेस्ले ने 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 446.11 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019 की समान अवधि में 595.41 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि इसकी शुद्ध आमदनी 2,921.99 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,199.31 करोड़ रुपये रही। नेस्ले के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सुरेश नारायणन के अनुसार तिमाही में मैगी, किटकैट, नेस्ले मंच, नेस्कैफे आरटीडी आदि ने मजबूत प्रदर्शन किया।
नेस्ले की घरेलू आमदनी 2,749.50 करोड़ रुपये के 10.53% अधिक 3,039.09 करोड़ रुपये की रही, मगर निर्यात 172.49 करोड़ रुपये से 7.11% की गिरावट के साथ 160.22 करोड़ रुपये की रही।
नेस्ले इंडिया के संदर्भ में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी का मुनाफा अनुमान से अधिक और आमदनी अनुमान के करीब रही।
उधर बीएसई में नेस्ले इंडिया का शेयर शुक्रवार को 244.95 रुपये या 1.66% की कमजोरी के साथ 14,474.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,39,558.37 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 15,150.00 रुपये और निचला स्तर 10,028.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2019)
Add comment