बाजार में गिरावट के बीच दवा कंपनी लौरस लैब्स (Laurus Labs) के शेयर में करीब 1.5% की मजबूती दिख रही है।
अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने लौरस लैब्स के विशाखापट्टनम में स्थित एफडीएफ और सक्रिय फार्मास्युटिकल घटक (एपीआई) इंटीग्रेडेट संयंत्र की दूसरी इकाई के निरीक्षण के बाद 2 टिप्पणियाँ जारी की हैं।
4 से 8 नवंबर के दौरान यूएसएफडीए द्वारा किया गया यह पूर्व-अनुमोदन निरीक्षण था।
उधर बीएसई में लौरस लैब्स का शेयर 366.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज लगभग सपाट 366.05 रुपये पर खुल कर 373.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 5.00 रुपये या 1.37% की वृद्धि के साथ 371.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,966.53 करोड़ रुपये। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 418.20 रुपये और निचला स्तर 298.00 रुपये रहा है।
लौरस लैब्स एक रिसर्च आधारित दवा निर्माता कंपनी है। लौरस लैब्स एंटी-रेट्रोवायरल (एआरवी), ऑन्कोलॉजी, कार्डियोवस्कुलर, एंटीडायबेटिक्स, एंटी-अस्थमा और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के लिए एपीआई तैयार करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2019)
Add comment