नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सोमवार के कारोबार में सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया।
एनएसई पर अपने पिछले बंद भाव 2.80 रुपये के मुकाबले आज यह शेयर 3.57% की बढ़ोतरी के साथ 2.90 रुपये पर खुला, जो आज के लिए इसका ऊपरी सर्किट था। इस तरह आज ऐसा लगातार चौदहवाँ कारोबारी सत्र रहा, जब कंपनी का शेयर एनएसई पर ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ। 25 मार्च को यह एनएसई पर 1.75 रुपये पर बंद हुआ था और उसके बाद से इसमें लगातार मजबूती का रुझान बरकरार है। इस तेजी के दौरान यह शेयर अब तक 65.7% की बढ़त हासिल कर चुका है।
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के नेतृत्व वाले ऋणदाताओं के कंसोर्शियम ने 30 मार्च 2020 को सुजलॉन एनर्जी के लिए डेब्ट रिजॉल्यूशन प्लान का अनुमोदन कर दिया था। 31 मार्च 2020 के आँकड़ों के मुताबिक इस समय कंपनी पर कर्जदाताओं का लगभग 14,262 करोड़ रुपये का कर्ज है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2020)
Add comment