वाहन निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की वाहन बिक्री में नवंबर महीने में साल-दर-साल 5% की बढ़त देखी गयी है।
नवंबर 2019 की 4,03,223 इकाई की तुलना में नवंबर 2020 में कंपनी ने 4,22,240 वाहन बेचे हैं। इन आँकड़ों को अलग-अलग कर के देखें, तो इस दौरान बजाज ऑटो की दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 3,43,446 इकाई से 12% बढ़ कर 3,84,993 इकाई रही। हालाँकि बजाज ऑटो की कारोबारी वाहन की बिक्री नवंबर 2019 की 59,777 इकाई से 38% की गिरावट के साथ नवंबर 2020 में 37,247 इकाई रह गयी, जिसका कंपनी की कुल बिक्री के आँकड़े पर खराब असर दिखा।
बजाज ऑटो की घरेलू बाजार में दोपहिया वाहन बिक्री 1,76,337 इकाई से साल-दर-साल 7% की बढ़ोतरी के साथ 1,88,196 इकाई रही। इस दौरान कंपनी के दोपहिया वाहनों का निर्यात 1,67,109 इकाई के मुकाबले 18% की बढ़त के साथ 1,96,797 इकाई रहा।
कुल मिला कर देखें तो नवंबर 2020 में घरेलू मोर्चे पर कंपनी की बिक्री में साल-दर-साल के लिहाज से लगभग 4% की गिरावट आयी है, हालाँकि इस दौरान इसके निर्यात में 14% की वृद्धि देखी गयी है।
बीएसई में आज सुबह 9.40 बजे बजाज ऑटो का शेयर 1.62% की तेजी के साथ 3,224 रुपये पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 93,291.93 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,315 रुपये और निचला स्तर 1,793.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2020)
Add comment