शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज कंपनी शेयर बाजार में नई पारी शुरू करने को तैयार है। कंपनी का आईपीओ (IPO) 19 से 21 जनवरी तक खुला रहेगा।

एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज की शुरुआत 11 दिसंबर 2002 को AGS इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम से शुरुआत हुई।

कंपनी बैंक, कॉरपोरेट ग्राहकों को डिजिटल और कैश आधारित सेवाएं देने का काम करती है। देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड चैनल पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है। कंपनी एटीएम (ATM) CRM आउटसोर्सिंग, कैश मैनेजमेंट और डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन मुहैया कराती है। कंपनी मर्चेंट सॉल्यूशन, ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग सर्विसेज और मोबाइल वॉलेट से जुड़ी सेवाएं भी देती है। 31 मार्च 2021 तक इस क्षेत्र की देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।
इस आईपीओ (IPO) में मूल्य का दायरा प्राइस बैंड 166-175 रुपये रखा गया है। इसमें निवेश के लिए आप 85 शेयरों के लॉट में आवेदन दे सकते हैं । इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 680 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएंगे। इस इश्यू में ऊपरी मूल्य सीमा पर कंपनी की बाजार पूंजी (मार्केट कैप ) 2107 करोड़ रुपये की होगी। इश्यू के बाद शेयरों की संख्या 12.039 करोड़ हो जाएगी। कंपनी के बुक रनर और लीड मैनेजर के तौर पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक और जेएम फाइनेंशियल हैं। इश्यू से पहले प्रोमोटर की हिस्सेदारी 98.2% है जो लिस्टिंग होने के बाद घटकर 66.07% रह जाएगी। वहीं जनता की हिस्सेदारी अभी जहां 1.8% है जो लिस्टिंग के बाद बढ़कर 33.93% हो जाएगी। शाम 5 बजे तक कंपनी का IPO 88 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है। (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"