फरवरी में खुदरा महंगाई दर यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) 6.07% दर्ज किया गया है।
जनवरी में खुदरा महंगाई दर 6.01% दर्ज की गई थी। ऐसा दूसरी बार हो रहा जब महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति समिति के तय लक्ष्य के ऊपरी सीमा के पार चला गया है। शहरी महंगाई दर 5.91% से घटकर 5.75% दर्ज की गई। वहीं ग्रामीण महंगाई दर 6.12% से बढ़कर 6.38% के स्तर पर पहुंच गया है। अंडे की महंगाई दर जनवरी के 2.23% के मुकाबले 4.15% के स्तर पर पहुंच गई है। ऑयल एंड फैट की महंगाई दर जनवरी के 18.70% से घटकर 16.44% पर आ गया है। सब्जियों की महंगाई दर जनवरी के 5.19% से बढ़कर 6.13% के स्तर पर पहुंच गई है। कपड़े और फुटवियर महंगाई दर 8.84% से मामूली बढ़त के साथ 8.86% पर पहुंच गया है। फ्यूल एंड ईंधन की महंगाई दर जनवरी के 9.32% के मुकाबले 8.73% के स्तर पर आ गई है।
फरवरी में थोक महंगाई दर 13.11% के स्तर पर पहुंच गया है। वैश्विक सप्लाई चेन में दिक्कत,मालभाड़े में बढ़ोतरी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमोडिटीज कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर अगले महीने भी इसे दहाई के आंकड़े में रहने की संभावना है।
फरवरी में थोक महंगाई दर यानी होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) 12.96% से बढ़कर 13.11% दर्ज किया गया है। वहीं कोर महंगाई दर 9.7% से बढ़कर 10% (MoM) रहा। प्राइमरी आर्टिकल की थोक महंगाई दर 13.87% से घटकर 13.39% (MoM) रही। खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई दर मामूली घटकर 9.55% से 8.47% (MoM) के स्तर पर आ गई। मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की थोक महंगाई दर 9.42% से बढ़कर 9.84% (MoM) देखने को मिला। फ्यूल एंड पावर की थोक महंगाई दर 32.27% से घटकर 31.50% (MoM) के स्तर पर पहुंच गया। सब्जियों की थोक महंगाई दर 38.45% से घटकर 26.93% (MoM) पर पहुंच गया। अंडा, मीट, मछली की थोक महंगाई दर 9.85% से घटकर 8.14% (MoM) के स्तर पर पहुंच गया है। दूध की थोक महंगाई दर 2.21% से घटकर 1.87% (MoM) के स्तर पर आ गया। दालों की थोक महंगाई दर 4.63% से घटकर 2.72% (MoM) के स्तर पर पहुंच गया है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2022)
Add comment