भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गुरुवार को आये आदेश के बाद महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (MMFSL) का शेयर शुक्रवार, 23 सितंबर को 13.09% गिर कर 194.45 रुपये पर आ गया।
आज सुबह महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर 211 रुपये पर खुला और दिन के दौरान यह 14% तक फिसल कर 192.05 रुपये के निचले स्तर पर चला गया था। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 211.90 रुपये का रहा। अंत में यह 29.30 रुपये या 13.09% गिर कर 194.45 रुपये पर बंद हुआ। गुरुवार को इसका शेयर 223.75 रुपये पर बंद हुआ था।
केंद्रीय बैंक ने हजारीबाग में हुई एक घटना का संज्ञान लेते हुए इस वित्तीय कंपनी को किसी तीसरे पक्ष के जरिये ऋण वसूली (लोन रिकवरी) या संपत्ति वापस कब्जे में लेने से रोक दिया है। इस घटना में रिकवरी एजेंट ने कथित रूप से एक गर्भवती महिला को ट्रैक्टर के नीच कुचल कर मार दिया था। गुरुवार को आये इस आदेश में आरबीआई ने कहा कि उसका यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा।
इसके बाद कंपनी के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष रमेश अय्यर ने बताया कि कंपनी ने ऋण वसूली के लिए तीसरे पक्ष की सेवाएँ लेना तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। इस फैसले के बाद से कंपनी की मासिक ऋण वसूली (रिकवरी) दर में 75% तक गिरावट आने की आशंका जतायी जा रही है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2022)
Add comment