रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोर होगी, हालाँकि बाद में यह वापसी कर सकता है।
सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2556 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 2545 और उसके बाद 2531 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 2562-2575 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत कमजोर होगी, हालाँकि बाद में इसमें वापसी हो सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 3035 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3005 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 2984 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3045-3059 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को यह 669.10 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 664 पर समर्थन मिलेगा और फिर 659 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 671-672 पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत कमजोर होगी, हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14984 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14864 और उसके बाद 14776 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर 15094-15160 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) की शुरुआत कमजोर होगी, हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को यह 23360 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 23260 पर समर्थन मिलेगा और फिर 23080 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 23550 और 23720 पर बाधा है।
चना (Chana) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत कमजोर होगी, हालाँकि बाद में यह वापसी कर सकता है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 2630 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 2602 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 2584 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 2654-2672 पर बाधा है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2011)
Add comment