रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3920 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3909 और 3871 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3942 और फिर 3954 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3512 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3494 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3467 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3520 और 3545 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 702 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 699 और फिर 698 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 704 रुपये और 707 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत रहेगा लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13280 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13175 और उसके बाद 13120 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13375 रुपये पर और बाद में 13465 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3397 रुपये था। आज इसे 3374 और उसके बाद 3358 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3412 और 3428 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 22 मई 2013)
Add comment