एसएमसी कमोडिटीज ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में एमसीएक्स में कच्चा तेल (अप्रैल) में बिकवाली करने की सलाह दी है।
एमसीएक्स में कच्चा तेल (अप्रैल) 22 मार्च 2016 को 2,770.00 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले 4 नवंबर 2015 को यह 3,497.00 रुपये के उच्च स्तर और 20 जनवरी 2016 को 2,101.00 रुपये के निचले स्तर पर था।
दैनिक चार्ट में इस कमोडिटी का रिलेटिव स्ट्रेंथ अभी 59.00 पर है। एसएमसी की सलाह है कि इसमें 2,870 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 2,770-2,800 रुपये के दायरे में बिकवाली की जा सकती है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2016)
Add comment