शेयर मंथन में खोजें

सरसों में तेजी का रुझान और सोयाबीन, सीपीओ के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (दिसम्बर) की कीमतें 2,930-2,990 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं।

अधिक कीमतों पर कमजोर माँग के कारण बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोयाबीन की कीमतें 25 रुपये से बढ़ कर 2,750-2,950 रुपये हो गयी हैं। अधिक कीमतों पर सोयाबीन की कमजोर माँग के कारण मिलें सोयाबीन की कम खरीदारी कर रही हैं। बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोयाबीन की कीमतों 100 रुपये कम हो कर 22,200 रुपये प्रति टन हो गयी हैं। 29 नवंबर 2017 तक कांडला बंदरगाह पर भारतीय सोयाबीन की कीमतें 368 डॉलर प्रति टन है, जबकि रॉटरडम में अर्जेटिना के सोयामील की कीमतें 378 डॉलर प्रति टन रिफाइंड सोया तेल वायदा (दिसंबर) की कीमतें 725-732 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। आवक के कारण बेंचमार्क बाजारों इंदौर में सोया तेल की कीमतें 725 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम पर स्थिर हैं। हाजिर बाजारों में सोया तेल की खुदरा माँग कम होने से अधिकांश थोक कारोबारी बाजार से दूरी बनाये हुए हैं। इसके अतिरिक्त निकट भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बंदरगाहों और पाइपलाइन में पर्याप्त स्टॉक है। सीपीओ वायदा (दिसंबर) की कीमतों के 575-582 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना है। आरबीडी पॉमोलीन की खुदरा माँग काफी कम है। जाड़े के दिनों में आरबीडी पॉमोलीन जम जाता है, इसलिए कारोबारी अन्य खाद्य तेलों की अधिक खरीदारी कर रहे हैं। सरसों वायदा (दिसम्बर) की कीमतें तेजी के रुझान के साथ 4,030-4,080 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना है।अधिक कीमतों पर कमजोर माँग के कारण बेंचमार्क बाजार जयपुर में सरसों की कीमतें 35 रुपये कम होकर 4,200 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम के स्तर पर पहुँच गयी हैं। पेराई मार्जिन कम होने कम होने के कारण मिलों द्वारा थोक मात्रा में सरसों की खरीदारी नही की जा रही है। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"