सोयाबीन वायदा (जनवरी) की कीमतें यदि 3,050 के स्तर से नीचे टूटती है तो कीमतों में 3,020-3,000 रुपये तक गिरावट होने की संभावना हैं।
सीमित माँग के कारण बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोयाबीन की कीमतें 2,850-3,050 रुपये के दायरे में स्थिर हैं। हाल ही में सोयाबीन की कीमतों में बढ़ोतरी होने और सोया तेल की कीमतों में गिरावट के बाद मार्जिन कम होने के कारण मिलों द्वारा थोक मात्रा में सोयाबीन की खरीदारी कम की जा रही है। दूसरी ओर किसानों ने कम कीमतों को देखते हुए बिक्री कम कर दी है। रिफाइंड सोया तेल वायदा (जनवरी) की कीमतों के 725-732 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं। सीमित माँग के कारण बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोया तेल की कीमतें 714 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम हो गयी हैं। अधिकांश थोक कारोबारी काफी कम खरीदारी कर रहे हैं। सीपीओ वायदा (दिसम्बर) की कीमतों में 555 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है। अधिक कीमतों पर कम माँग के कारण बेंचमार्क कांडला बंदरगाह पर रिफाइंड पॉम ऑयल कीमतों में गिरावट हुई हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नरमी के रुझान और घरेलू बाजार में कमजोर माँग के कारण खाद्य तेलों में नरमी का रुझान है। इसके अतिरिक्त निकट भविष्य की माँग को पूरा करने के लिए देश के बंदरगाहों और पाइपलाइन में खाद्य तेल का पर्याप्त स्टाँक है। देश के बंदरगाहों पर आरबीडी पॉमोलीन का स्टॉक 24 नवम्बर के 2,62,182 टन की तुलना में 4 दिसम्बर तक 7.73% बढ़कर 2,82,466 टन हो गया था। सरसों वायदा (जनवरी) की कीमतें 3,970-4,040 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अनुकूल मौसम के कारण सरसों की नयी फसल से उत्पादन में वृद्धि की संभावना से कीमतों पर दबाव रह सकता है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2017)
Add comment