सोयाबीन वायदा (अक्टूबर) की कीमतों के 3,920-4,020 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
सोयाबीन की नयी आवक आमतौर पर सितंबर की शुरुआत में बाजारों में होती है। लेकिन इस साल मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के कारण आवक में देरी हुई है। हाल ही में बाढ़ के कारण प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों में फसल को नुकसान की आशंका से भी कीमतों को मदद मिलने की संभावना है। तिलहन का उत्पादन भोपाल, इंदौर, विदिशा, धर, हरदा, होशंगाबाद और राज्य के पश्चिमी भाग के कुछ अन्य जिलों में बुरी तरह से प्रभावित है।
सीबोट में यूएस सोयाबीन वायदा (नवंबर) की कीमतों के 8.70-9.50 डॉलर के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। प्रमुख आयातक चीन द्वारा हाल ही अमेरिका के साथ संभावित व्यापार करार की उम्मीद से खरीदारी के कारण सेंटीमेंट काफी बेहतर रहा है। सोयाबीन, जो डॉलर में सबसे अधिक अमेरिकी कृषि निर्यात है, जैसे अमेरिकी कृषि उत्पादों की चीन द्वारा खरीदारी को दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों में सुधार के प्रयासों के रूप में देख जा रहा है।
सोयाबीन की कीमतों में तेजी के कारण सोया तेल वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतें 763 रुपये के स्तर के पास सहारे के साथ 769 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।
सीपीओ वायदा (सितंबर) की कीमतें अपने 55 दिनों के मूविंग औसत 546 रुपये के पास सहारा ले सकती है और 553 रुपये तक रिकवरी हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुछ सकारात्मक खबर है। मलेशियाई पॉम ऑयल बोर्ड के अनुसार मलेशिया में 2020 में पॉम ऑयल का भंडार 25 लाख टन के पहले के अनुमान की तुलना में 20 लाख टन रहने और अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में कीमतों के 2,200-2,300 रिंगिट (मलेशियाई मुद्रा) प्रति टन के दायरे में रहने का अनुमान है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2019)
Add comment