सोयाबीन वायदा (अगस्त) की कीमतों के 3,785-3,840 रुपये के दायरे में स्थिर कारोबार करने की संभावना है।
काउंटर पहले से ही इस सीजन में आश्चर्यजनक रूप से अधिक आपूर्ति के दबाव में कारोबार कर रहा है और आगे भी माँग भी बाधित हो सकती है क्योंकि विदेश व्यापार महानिदेशालय ने 1 अप्रैल से शुरू किये गये निर्यातों के लिए अपने पोर्टल पर एमईआईएस के दावों के ऑनलाइन पंजीकरण को रोक दिया है। इससे सोयामील का निर्यात बंद हो जायेगा। बुधवार को बारिश के लिए पूर्वानुमान के बाद अमेरिकी मिडवेस्ट में फसल के विकास चरण के दौरान लाभ होने से बम्पर उत्पादन की उम्मीद से शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में सोयाबीन वायदा की कीमतें 14 जुलाई के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुँच गयी। सीबोट में बेंचमार्क नवंबर सोयाबीन वायदा की कीमतें अपने 50-दिनों के मूविंग औसत से नीचे कारोबार कर रही है।
सरसों वायदा की कीमतों में तेजी का रुझान है और घरेलू खपत में अचानक वृद्धि के बीच कम आपूर्ति और सरसों के तेल की माँग बढ़ने के कारण हर हफ्ते तीन साल के एक नये उच्च स्तर पर पहुँच रही है। किसानों के पास कोई स्टॉक नहीं बचा है और नयी सीजन की फसल की आवक में अभी 6-8 महीने की देरी है, इसलिए आने वाले दिनों में सरसों की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है। इसलिए कीमतों की प्रत्येक गिरावट के बाद 5,180-5,220 रुपये के लक्ष्य को देखते हुये, इस तिलहन की खरीदारी की जा सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार से सकारात्मक रुझान पर खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी का रुझान जारी रहने की संभावना है।
सोया तेल (अगस्त) की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 870-880 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना है, और सीपीओ (अगस्त) की कीमतों के 735-745 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। अन्य एक्सचेंजों में पॉम ऑयल और सोया तेल की कीमतों में गिरावट के कारण बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स पर सीपीओ की कीमतों में चार दिनों की बढ़ोतरी के बाद कल लगभग 2% की गिरावट देखी गयी है। लेकिन जुलाई में भंडार कम होने के अनुमान के कारण गिरावट सीमित रही। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2020)
Add comment