एमसीएक्स पर कॉटन वायदा (जून) की कीमतों की तेजी पर रोक लग सकती है और कीमतों को 24,000 रुपये के पास रुकावट का सामना करना पड़ सकता है।
रुपये के मजबूत होने और घरेलू बाजार में कीमतों में वृद्धि के कारण भारतीय कपास महँगा हो गया है, जिससे कमोडिटी के निर्यात पर असर पड़ रहा है। भारतीय कपास की कीमत वर्तमान में लागत और माल ढुलाई के आधार पर 92-93 सेंट प्रति पाउडं है, जो पश्चिम अफ्रीका आरै अमेरिका की बहेतर गुणवत्ता वाली फसल के बराबर है।
मेंथा तले वायदा (जनू) की कीमतें 900-930 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। विदेशी खरीदारों की आरे से माँग में गिरावट की संभावना से कीमतों की तेजी पर रोक लगी हुई है। घरेलू मासाला निमार्ताओं और थोक खरीदारों की ओर से माँग कम है। कोविड-19 के प्रकोप का दुनिया भर की अर्थव्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है और सुगंधित रसायनों के बाजार पर भी इसका समान प्रभाव पड़ा है, जिससे कीमतों पर असर पड़ा है।
रबर वायदा (जून) की कीमतों को 16,900 रुपये के करीब सहारा मिलने की संभावना है और हाजिर बाजारों से सकारात्मक संकेतों के साथ तेजी के रुझान के साथ कारोबार हो सकता है इसके अलावा, थोक खरीदारों की ओर से माँग के मुकाबले उत्पादन में अनुमानित गिरावट से निकट भविष्या में प्राकृतिक रबर की कीमतों में तेजी देखी जा सकती है। 2021-22 (अप्रैल-मार्च) में प्राकृतिक रबर का उत्पादन काफी कम हो सकता है क्योंकि लॉकडाउन और बारिश से वृक्षारोपण प्रभावित हो रही है
चाना वायदा (जून) की कीमतों में 5,100-5,000 रुपये तक गिरावट होने की विचार करना चाहिये ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आयातित दालों की अंतिम कीमत न्यूनतम आयात कीमतों से अधिक बनी रहे। साथ ही यह भी कहा कि सरकारी कार्रवाई के डर से व्यापारी घरेलू बाजार में दालों का आयात या खरीद करने से हिचकिचा रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 जून 2021)
Add comment