सोयाबीन वायदा (जुलाई) की कीमतों 6,550-6,750 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की संभावना है।
इस खरीफ सीजन में, तिलहन क्षेत्र के किसान खरीफ सीजन की बुवाई की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं और उत्पादन क्षेत्र में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। सोयाबीन ऑयल प्रोसेसर्स एसोसिएशन को उम्मीद है कि सोयाबीन का उत्पदन क्षेत्र 5-7 फीसदी बढ़ जायेगा। अमेरिकी फसल मौसम में सुधार के पूर्वानुमान के कारण शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेंड में सोयाबीन वायदा की कीमतों में लगातार पाँचवें दिन गिरावट हुई है। सीबीओटी में जुलाई सोयाबीन की कीमतें 6-1 प्रति 2 सेंट की गिरावट के साथ 14.65-3 प्रति 4 डॉलर प्रति बुशल और नयी फसल की कीमतें 21-3 प्रति 4 सेंट की गिरावट के साथ 13.73-1 प्रति 2 पर बंद हुई।
आरएम सीड वायदा (जुलाई) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 6,550-6,650 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। देश भर के प्रमुख बाजारों में सरसों की आवक सोमवार से 10,000 बोरी कम होकर 2,60,000 बैग (1 बैग=84 किलोग्राम) रही। बेंचमार्क बाजार जयपुर में सरसों की कीमतें 6,800-6,825 रुपये प्रति 100 किलोग्राम के दायरे में रही है जो पिछले बंद भाव से 75 रुपये अधिक है।
सोया तेल वायदा (जुलाई) की कीमतों के 1,286 रुपये नीचे ही रहने की संभावना है, जबकि सीपीओ वायदा (जून) के कीमतों को 1,020 रुपये के स्तर पर अड़चन रहने की संभावना है। सीबीओटी में जुलाई सोया तेल की कीमतें 0.39 प्रतिशत गिरकर 65.57 सेंट प्रति पाउंड पर बंद हुई। नोपा ने कहा कि उसके सदस्यों ने मई में 163.5 मिलियन बुशल सोयाबीन की पेराई की, जबकि अप्रैल में 160.3 मिलियन बुशल पेराई हुई थी, लेकिन 165.1 मिलियन बुशल पेराई के विश्लेषकों की औसत उम्मीद से कम है। राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन अमेरिकी तेल रिफाइनरों को अमेरिकी सोया तेल और मलेशियाई पॉम तेल की कीमतों पर भारित जैव ईंधन सम्मिश्रण जनादेश से राहत प्रदान करने के तरीकों पर विचार कर रहा है, जिसके कारण चीनी एक्सचेंजों पर खाद्य तेल वायदा में गिरावट हुई। (शेयर मंथन, 16 जून 2021)
Add comment