रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) बिना किसी खास हलचल के रह सकता है।
बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2034.50 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 2021 और उसके बाद 2008 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 2056-2076 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 542.20 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 539 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 537 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 548-549 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को यह 487.25 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 484 पर समर्थन मिलेगा और फिर 481 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 490 और 495 पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13455 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13337 और उसके बाद 13260 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर 13540-13588 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को यह 19497 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 19320 पर समर्थन मिलेगा और फिर 19160 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 19640 और 19780 पर बाधा है।
चना (Chana) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 2186 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 2174 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 2162 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 2198-2208 पर बाधा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2010)
Add comment