रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 29600 रुपये के आसपास बेच कर 29400 और 29250 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29750 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 53750 रुपये के आसपास बेच कर 53000 और 52525 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 54300 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 426.75 रुपये के आसपास बेच कर 422 और 419.5 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 430 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 113.75 रुपये के आसपास बेच कर 111.8 रुपये और फिर 110.75 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 114.8 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 110 रुपये के आसपास बेच कर 108.3 और 107.5 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 111 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2013)
Add comment