रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 26800 रुपये के आसपास बेच कर 27200 और 27450 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 26550 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 44250 रुपये के आसपास खरीद कर 46000 और 46550 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 43450 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 385 रुपये के आसपास खरीद कर 392 और 395 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 382 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 102.20 रुपये के आसपास खरीद कर 104 रुपये और फिर 104.70 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 101.40 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 103 रुपये के आसपास खरीद कर 104.10 और 105 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 102 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2013)
Add comment