रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 26300 रुपये के आसपास खरीद कर 26590 और 26720 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 26170 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 43000 रुपये के आसपास खरीद कर 44100 और 44700 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 42450 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 404 रुपये के आसपास खरीद कर 412 और 415.5 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 401 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 101.2 रुपये के आसपास खरीद कर 102.7 रुपये और फिर 103.5 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 100.4 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 101 रुपये के आसपास खरीद कर 102.7 और 103.5 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 100 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 24 मई 2013)
Add comment