रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 28850 रुपये के आसपास बेच कर 28500 और 28320 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29050 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 44000 रुपये के आसपास बेच कर 43050 और 42350 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 44400 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 444 रुपये के आसपास बेच कर 438 और 435 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 446.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 12330 रुपये के आसपास बेच कर 121.50 रुपये और फिर 120.60 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 124 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 105 रुपये के आसपास बेच कर 103 और 102 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 106 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2014)
Add comment