पेट्रोल, डीजल की कीमत बुधवार को 13 दिनों के बाद अपरिवर्तित बनी हुई हैं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कुछ सुधार देखा गया है और भारतीय रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर होता देखा गया है।
गौरतलब है कि अक्टूबर के शुरू में अपने उच्चतम स्तर पर पहुँचने के बाद खुदरा ईंधन की कीमतें इस साल के सबसे निचले स्तर पर पहुँच गयीं थी। अक्टूबर के उच्चतम स्तर से, पेट्रोल की कीमत लगभग 12 रुपये प्रति लीटर तक गिर गयी है, जबकि डीजल भी इतना ही सस्ता हुआ है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.72 रुपये प्रति लीटर पर था और डीजल 66.39 रुपये प्रति लीटर था।
मुंबई में, बुधवार को पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 77.29 रुपये थी। आर्थिक राजधानी में डीजल की कीमत प्रति लीटर 69.48 रुपये पर स्थिर रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले दो दिनों के दौरान कुछ मजबूती देखी गयी है, जबकि रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 फीसदी से भी ज्यादा गिर गया है। बुधवार को एशियाई व्यापार में ब्रेंट क्रूड वायदा 61 डॉलर प्रति बैरल के निशान का कारोबार कर रहे थे। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2018)