अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट के बीच सोमवार को लगातार पाँचवें दिन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी।
देश के प्रमुख शहरों में ईंधन की कीमतें 37-53 पैसे बढ़ने के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70 रुपये प्रति लीटर से अधिक है। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 70.13 रुपये और डीजल 64.18 रुपये प्रति लीटर और रविवार को क्रमशः 69.75 रुपये और 63.69 रुपये पर रहा।
देश की कारोबारी राजधानी मुंबई में, पेट्रोल की कीमत 75.77 रुपये, रविवार की कीमत 75.39 रुपये से 38 पैसे अधिक और डीजल की कीमत 67.18 रुपये, कल की कीमत की तुलना में 52 पैसे अधिक है।
चेन्नई और कोलकाता में, पेट्रोल की कीमतें क्रमशः 40 पैसे और 37 पैसे बढ़ कर क्रमशः 72.79 रुपये और 72.24 रुपये हो गयीं। इन शहरों में डीजल की कीमत क्रमशः 67.78 रुपये और रविवार की कीमत की तुलना में 65.95 रुपये, 53 पैसे और 49 पैसे अधिक है।
दुनिया के सबसे बड़े व्यापारिक देश चीने के आयात और निर्यात को कमजोर दिखाने के बाद ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें सोमवार को 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गयीं। सोमवार को ब्रेंट क्रूड 1.12% की गिरावट के साथ 59.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था, जबकि डॉलर के मुकाबले रुपया 70.48 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2019)