अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गयी, जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गुरुवार को बढ़ोतरी की गयी।
संशोधन के बाद, गुरुवार को पेट्रोल 13-14 पैसे महँगा हो गया, जबकि देश के प्रमुख शहरों में डीजल की कीमतें 18-20 पैसे प्रति लीटर बढ़ गयीं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में, बुधवार को पेट्रोल की कीमत 70.33 रुपये के मुकाबले बढ़कर 70.47 रुपये हो गई, जबकि कल डीजल की कीमत 64.58 रुपये थी।
मुंबई में, पेट्रोल की कीमत कल की कीमत 75.97 रुपये के मुकाबले बढ़कर 76.11, 14 पैसे हो गयी। मुंबई में डीजल की कीमत 67.82 रुपये, कल की कीमत 67.62 रुपये से 20 पैसे अधिक है।
चेन्नई और कोलकाता में भी पेट्रोल 15 पैसे और 14 पैसे क्रमशः 73.15 रुपये और 72.58 रुपये महँगा हो गया। चेन्नई में डीजल की कीमत 68.42 रुपये, कल की कीमत से 20 पैसे अधिक है, जबकि कोलकाता में डीजल 19 पैसे महँगा होकर 66.55 रुपये हो गया है।
गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आयी। अमेरिकी कच्चे तेल के उत्पादन में 1.2 करोड़ बैरल प्रति दिन (बीपीडी) की कटौती पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हो पाने से माँग में कमजोरी देखी गयी। यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा एशिया में सुबह के व्यापार में 52 डॉलर प्रति बैरल था, जबकि अंतरराष्ट्रीय ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 34 सेंट यानि 0.6% नीचे 60.98 डॉलर प्रति बैरल था। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2019)