कच्चे तेल की कीमतें 3,660-3,730 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।
ईआईए के साप्ताहिक भंडार के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है। अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में गिरावट के अनुमान और उत्तर सागर में फोर्टिज पाइपलाइन के बंद होने से आज तेल की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के अनुसार 15 दिसम्बर को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 5.2 मिलियन बैरल कम होकर 438.7 मिलियन बैरल रह गया है। उत्तरी सागर में फोर्टिज पाइपलाइन के बंद होने और ओपेक के नेतृत्व में उत्पादन में कटौती जारी रहने के कारण कीमतों को मदद मिल रही है। नेचुरल गैस वायदा की कीमतें तेजी के रुझान के साथ 172-178 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। अमेरिकी में दिसम्बर के शेष दिनों में सामान्य से कम तापमान रहने के अनुमान के बाद गैस की माँग में बढ़ोतरी होने की संभावना से कल नेचुरल गैस वायदा की कीमतों को मदद मिल सकती है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2017)