बेस मेटल में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली होने की संभावना है। अमेरिकी न्यू होम सेल्स के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है।
तांबे की कीमतें 450-460 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतें 135-138 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। लेड की कीमतें 158-162 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। जिंक की कीमतें 206-208 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल की कीमतें 760-780 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। चिली की खदानों में श्रमिकों के साथ समझौता हो जाने के बाद आपूर्ति के बाधित की संभावना के समाप्त होने से उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली के कारण लंदन में तांबें की कीमतों में गिरावट हुई है। चिली की एंटाफागस्टा पीएलसी ने कहा है कि सेंटीनेला खदान में अपने संगठित श्रमिकों के साथ वेतन को लेकर नया समझौता हो गया है जिससे हड़ताल की संभावना समाप्त हो गयी है। इस वर्ष के पहले नौ महीने में विश्व स्तर पर स्टेनलेस स्टील का उत्पादन पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 7.4% बढ़ा है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2017)