कच्चे तेल की कीमतों 3,700-3,765 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।
अमेरिकी कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी और जनवरी में उत्तरी सागर में फोर्टिस पाइपलाइन के फिर से खुलने की संभावना से आज तेल की कीमतों में गिरावट हुई है। क्रिसमस के अवकाश से पहले कारोबारियों द्वारा अपनी पोजिशन काटने के कारण भी कीमतों पर दबाव पड़ रहा है। नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में अस्थिरता रह सकती है और कीमतें 164-172 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। ईआईए के अनुसार 15 दिसम्बर को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी गैसे भंडार में 182 बिलयन क्यूबिक फीट की गिरावट हुई है। अमेरिका में दिसम्बर के शेष दिनों में समान्य से कम तापमान रहने के अनुमान के बावजूद अमेरिकी गैस उत्पादन में वृद्धि के कारण अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2017)