कच्चे तेल की कीमतें गिरावट के साथ खुल सकती है।
मगर निचले स्तर पर शॉर्ट कवरिंग (जवाबी खरीद) हो सकती है और कच्चे तेल की कीमतें 3,880-4,000 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरकी कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचने और ईरान द्वारा तेल उत्पादन में बढ़ोतरी करने की योजना की घोषणा के बाद आज तेल की कीमतों मे लगातार छठे दिन गिरावट देखी जा रही है। विश्व स्तर पर शेयर बाजारों में भारी गिरावट और मंहगाई में बढ़ोतरी की आशंका से निवेशकों के बीच भय के कारण भी कीमतों पर दबाव पड़ रहा है। ईरान ने अगले चार वर्ष में तेल उत्पादन में कम से कम 7,00,000 बैरल प्रति दिन की बढ़ोतरी करने की योजना की घोषणा की है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के अनुसार पिछले हफ्ते अमेरिकी कच्चे तेल उत्पादन 1970 के बाद पहली बार औसतन 10 मिलियन बैरल प्रति दिन के ऊपर 10.25 मिलियन बैरल प्रति दिन पहुँच गया है। नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में अस्थिता रहने की संभावना है और कीमतें 173-179 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। आज गैस के भंडार आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है। अगले हफ्ते अमेरिकी में ठंड के अनुमान के बाद गैस की माँग कम होने की आशंका से अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में कल आधा फीसदी की गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)