कच्चे तेल में एक सीमित दायरे में कारोबार होने की संभावना है।
एमीएक्स में कच्चे तेल की कीमतों 4,600 के स्तर पर बाधा रह सकती है। अमेरिका द्वारा ईरान पर फिर से प्रतिबंध की संभावना को लेकर बाजार में उहापोह के कारण आज तेल की कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है। ईरान ने कहा है कि 2015 के परमाणु समझौते में किसी प्रकार का बदलाव स्वीकार नही होगा। 2015 के परमाणु समझौतो के बाद जनवरी 2016 में ईरान से प्रतिबंध हटाये जाने के बाद ईरान फिर से प्रमुख तेल निर्यातक बन गया है। ओपेक ने भी अप्रैल महीने में लगभग 32 मिलियन बैरल प्रति दिन का उत्पादन किया है, जो उत्पादन लक्ष्य 32.5 मिलियन बैरल प्रति दिन से थोड़ा कम है।