बीते कई वर्षों की तरह सीपीएआई (भारतीय कमोडिटी प्रतिभागी संघ) अपना छठा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है।
सीपीएआई का छठा सम्मेलन शनिवार 16 जून को नयी दिल्ली के ली-मेरिडियन होटल में आयोजित होगा, जिसकी थीम "कमोडिटी बाजार - विजन 2020" रखी गयी है। इस सम्मेलन का लक्ष्य मंत्रियों, नियामकों, सूचकांकों, कमोडिटी ब्रोकरों, बाजार जानकारों तथा विश्लेषकों को निर्धारित विषय पर मुद्दों और अवसरों पर चर्चा के लिए एक मंच पर लाना है। चर्चा का मुख्य उद्देश्य स्पॉट और फ्यूचर बाजार का एकीकऱण और उसके बाद कमोडिटी बाजार का डिजिटलीकऱण है।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु और मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शामिल होंगे। साथ ही सुभाष गर्ग, सचिव, आर्थिक विभाग, वित्त मंत्रालय, शशांक सक्सेना, सलाहकार, आर्थिक विभाग, वित्त मंत्रालय, नागेंद्र पारख, कार्यकारी निदेशक, एमआईआरएसडी, सेबी और पीके बिंदलिश, सीजीएम, सेबी भी सीपीएआई के सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके अलावा सभी कमोडिटी और स्टॉक एक्सचेंजों के एमडी और सीईओ, बाजार विशेषज्ञ और अन्य बाजार प्रतिभागी सम्मेलन में भाग लेंगे। (शेयर मंथन, 15 जून 2018)