बेस मेटल में तांबा और जिंक की कीमतो में पिछले हफ्ते शुरू हुई गिरावट जारी रह सकती है, लेकिन निकल एवं एल्युमीनियम की कीमतों को मौजूदा स्तर पर सहारा बना रह सकता है।
चीन का बाजार आज बंद है। तांबें की कीमतों के 477 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है और कीमतों में 470 रुपये तक गिरावट हो सकती है। डॉलर के मजबूत होने और चीन की ओर से माँग कम होने की आशंका से लंदन में तांबें की कीमतों में पिछले कारोबार में गिरावट के बाद आज फिर से नरमी देखी जा रही है। लेकिन अमेरिकी कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार 12 जून को समाप्त हफ्ते में कॉमेक्स तांबा वायदा में हेज फंडों और मनी मैनेजरों ने कुल लांग पोजिशन में बढ़ोतरी की है।
जिंक की कीमतों को 210 रुपये के स्तर पर सहारा और 214 रुपये के स्तर पर अड़चन रहने की संभावना है। लेड की कीमतों को 162.5 रुपये के स्तर पर सहारा और 165.5 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। निकल की कीमतों को 1,020 पर सहारा और 1,045 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस रहने की संभावना है और कीमतों में 1,020 रुपये तक गिरावट पर रोक लगी रह सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतों के साइडवेज कारोबार करने की संभावना है और कीमतों को 151 रुपये के स्तर पर सहारा और 154 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। (शेयर मंथन, 18 जून 2018)