बेस मेटल में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली हो सकती है।
तांबे की कीमतों को 452 रुपये के नजदीक सहारा और 465 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद का वैश्विक वृद्धि पर असर कम रहने के अनुमान के कारण लंदन में तांबे की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। चीन और जापान में अवकाश के कारण आज लंदन में तांबे की कीमतों में गिरावट हुई है। अमेरिकी कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार 18 सितंबर को समाप्त हुए हफ्ते में हेज फंडों और मनी मैनेजरों ने कॉमेक्स में तांबा वायदा के कुल शॉर्ट पोजिशन में कमी की है।
जिंक की कीमतों को 176 रुपये के नजदीक सहारा और 186 रुपये के करीब बाधा, निकल की कीमतों को 935 रुपये के नजदीक सहारा और 965 रुपये के आस-पास रुकावट, लेड की कीमतों को 145 रुपये के नजदीक सहारा और 149 रुपये के करीब प्रतिरोध रह सकता है। एल्युमीनियम की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है। इसकी कीमतों को 147 रुपये के नजदीक सहारा और 151 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है।
रूसी कंपनी रूसल चीन में कारोबार के लिए एक टीम का गठन कर रही है, क्योंकि अमेरिकी प्रतिबंध् के बाद पश्चिम के देशों में इसके ग्राहकों में कमी आयी है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2018)