कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुझान रह सकता है। कीमतों को 5,090 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 4,980 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।
ओपेक प्लस की बैठक से पहले आज तेल की कीमतें स्थिर हैं। ओपेक प्लस की बैठक में प्रमुख उत्पादक यह तय करेंगे कि आपूर्ति बढ़ाने की अपनी योजना के साथ आगे बढ़ना है या नहीं, जबकि एशिया में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं और अमेरिकी रिफाइनर तूफान इडा के मद्देनजर बाढ़ के नुकसान का आकलन कर रहे हैं। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक), रूस और सहयोगी, जिन्हें ओपेक प्लस कहा जाता है, आज बैठक करने वाले हैं ताकि यह तय किया जा सके कि दिसंबर के तक हर महीने 4,00,000 बैरल प्रति दिन उत्पादन बढ़ाने की योजना पर टिके रहना है या नहीं। ओपेक प्लस को उम्मीद है कि 2021 के अंत तक बाजार घाटे में रहेगा। अमेरिकी ऊर्जा विभाग का अनुमान है कि तूफान इडा के कारण लुइसियाना में कुल 2.3 मिलियन बैरल प्रति दिन रिफाइनिंग क्षमता, या अमेरिकी क्षमता का 13% बंद थी। इसी समय, मेक्सिको की खाड़ी में लगभग 94% तेल और नेचुरल गैस उत्पादन निलंबित रहा। अमेरिकी पेट्रोलियम संस्थान उद्योग के आँकड़ों से पता चला है कि 27 अगस्त को समाप्त में अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में 4 मिलियन बैरल की गिरावट हुई है, जो रॉयटर्स पोल में विश्लेषकों की अपेक्षा से बड़ी गिरावट है।
नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 315 रुपये के स्तर पर सहारा और 322 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकता है। (शेयर मंथन, 01 सितम्बर 2021)