कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रह सकती है। कीमतों के 6,240-6,360 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
तेल और उसके उत्पादों के दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता संयुक्त राज्य अमेरिका में मजबूत माँग के कारण लगातार तेजी से राहत लेते हुये तेल की कीमतों में आज गिरावट हुई है। यद्यपि चीन में बिजली और कोयले का काफी गर्म बाजार सरकारी हस्तक्षेप के बाद कुछ हद तक ठंडा हो गया है, लेकिन दुनिया भर में ऊर्जा की कीमतें ऊँची बनी हुई हैं क्योंकि तापमान उत्तरी सर्दियों की शुरुआत के साथ गिर रहा है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि ब्रेंट तेल की कीमतों के साल के अंत तक 90 डॉलर प्रति बैरल के पूर्वानुमान से अधिक होने की संभावना है। बैंक का अनुमान है कि गैस से तेल की ओर जाने से तेल की माँग में प्रति दिन 1 मिलियन बैरल की वृद्धि हो सकती है। संयुक्त राज्य अमेरिका में एक वर्ष से अधिक समय में तेल की माँग में कमी के बाद गैसोलीन और डिस्टिलेट की खपत पाँच साल के औसत के बराबर हो गयी है।
नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 446 रुपये के स्तर पर सहारा और 475 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2021)