बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों को 752 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 740 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।
एक्सचेंजों में कम भंडार और खदानों से कम आपूर्ति के कारण कीमतों को मदद मिल सकती है। दुनिया की सबसे बड़ी तांबे की खदान चिली की कोडेल्को ने चीनी ग्राहकों को 2022 के लिए 105 डॉलर प्रति टन के प्रीमियम पर तांबे की आपूर्ति की पेशकश की है, जो इस साल के 88 डॉलर प्रति टन से 19.3% अधिक है। कैक्सिन प्रति मार्किट के निजी सर्वेक्षण से पता चला है कि नये ऑर्डर बढ़ने और बिजली की कमी कम होने के कारण अक्टूबर में चीन की फैक्ट्री गतिविधि चार महीनों में सबसे तेजी गति से बढ़ी हैं।
इंटरनेशनल लेड और जिंक स्टडी ग्रुप के अनुसार अगस्त में वैश्विक स्तर पर जिंक बाजार में घाटा घटकर जुलाई में 40,400 टन के संशोधत घाटे से कम होकर 14,900 टन रह गया है। लेड की कीमतें 184-189 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल में खरीदारी हो सकती है और कीमतों को 1,500 रुपये स्तर पर सहारा के साथ 1,545 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। आपूर्ति के बार में चिंता के कारण अक्टूबर में निकल की कीमत सात साल के उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी क्योंकि भंडार में गिरावट और स्टेनलेस स्टील एवं इलेक्ट्रिक वाहनों की माँग में बढ़ोतरी हुई है। वैश्विक निकल बाजार 2021 में 62,000 टन के घाटे की तुलना में अगले साल 78,000 टन सरप्लस होने का अनुमान है।
एल्युमीनियम की कीमतों को 224 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 219 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। चीन में एल्युमीनियम उत्पादन में सितंबर में लगातार पाँचवें महीने गिरावट आयी है। दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमीनियम रिसाइकल, नोवेलिस, एल्युमीनियम उत्पादों के लिए रीसाइक्लिंग और उत्पादन का विस्तार करने के लिए चीन में अपने झेनजियांग ऑपरेशन में 375 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2021)