इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने शुक्रवार (27 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX Copper), निफ्टी (Nifty), बैंक निफ्टी (Bank Nifty) और डॉलर-रुपया या यूएसडी आईएनआर (Usdinr) खरीदने की, जबकि क्रूड ऑयल (Crude Oil) और जीरा (Jeera) बेचने की सलाह दी है।