मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (30 अगस्त) को निफ्टी ने महिने के आखरी दिन पूरे कारोबारी सत्र के दौरान सकारात्मक दायरे में कारोबार किया और 25200 के स्तर पर नया उच्च स्तर बनाया। सूचकांक 84 अंकों की उछाल के साथ 25236 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि अगस्त इंडेक्स ने अस्थिरता के बावजूद 1.60% जोड़े।