एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (30 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services Ltd), फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five-Star Business Finance Ltd), ऐक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (Action Construction Equipment Ltd), ऐवलॉन टेक्नोलॉजीज (Avalon Technologies Ltd) और बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन (Bombay Burmah Trading Corporation Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।