रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) के शेयर में 23% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।
बता दें कि दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस या आरकॉम को एकमुश्त स्पेक्ट्रम शुल्क चुकाने से छूट दे दी है। गौरतलब है कि कंपनी ने दो दिन पहले ही दिवालिया होने का आवेदन दिया है।
इसके अलावा टीडीसैट ने दूरसंचार विभाग (डीओटी) को भी निर्देश दिया कि वह कंपनी के 2,000 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी लौटा दे। साथ ही टीडीसैट ने उन सभी टेलीकॉम कंपनियों को एकमुश्त स्पेक्ट्रम शुल्क चुकाने से छूट दी है, जिनके पास 5 मेगाहर्ट्ज के सीडीएम और 6.2 मेगाहर्ट्ज के जीएसएम स्पेक्ट्रम हैं। हालाँकि इस खबर से आरकॉम के निवेशक संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं। आज कंपनी के शेयरों में जोरदार बिकवाली देखी गयी है।
बीएसई में आरकॉम का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में सपाट 7.55 रुपये पर खुल कर अभी तक के काराबोर में 5.67 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 1.80 रुपये या 23.84% की गिरावट के साथ 5.75 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 30.60 रुपये और निचला स्तर 5.67 रुपये ही है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2019)
Add comment