रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने शुक्रवार (14 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever Ltd) के स्टॉक में लाॅन्ग पोजीशन लेने, जबकि इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation Ltd) और लार्सन ऐंड टूब्रो (Larsen & Toubro Ltd) का स्टॉक बेचने की सलाह दी है।