शेयर मंथन में खोजें

मारुति सुजुकी, अपोला हॉस्पिटल्स और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने मंगलवार (11 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India), अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज (Apollo Hospitals Enterprise) और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation of India) के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज मारुति सुजुकी इंडिया का स्टॉक 8,485-8,440 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इनके लिए 8,690 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 8,360 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 8,535 रुपये था।

ब्रोकिंग कंपनी ने अपोलो हास्पिटल्स एंटरप्राइज के स्टॉक को 4,215-4,185 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इनके लिए 4,315 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 4,145 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 4,237 रुपये था।

इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने आज पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन का स्टॉक 228-227 रुपये के दायरे में खरीदने की सिफारिश की है। इनके लिए 234 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 223 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 225 रुपये था।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"