बाजार विशेषज्ञों को मेटल सेक्टर की रफ्तार धीरे-धीरे मंद होती नजर आ रही है। ऐसे में इस क्षेत्र में निवेश से दूरी बना लेना बेहतर कदम होगा।
विलियम ओ नील कंपनी के इक्विटी रिसर्च प्रमुख मयूरेश जोशी का कहना है कि मेटल सेक्टर में गिरावट एक स्तर पर ठहरने तक निवेशकों के लिये दूरी बना लेना ही सही रणनीति होगी। इस विषय में उनसे बातचीत कर रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा। देखें ये वीडियो और जानें उनका नजरिया।
#stockanalysis #metalsectorstockslist #metalstockstoday #niftymetalstockslist #niftymetalsectorstocklist #niftymetaltoday #metalstocks #metalstocklist #metalstockstodaynse #mayureshjoshi #williamoneil
(शेयर मंथन, 26 नवंबर 2022)