आर के जैन, कोटा: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयर में लंबी अवधि के लिये सुझाव दें। किस भाव पर लेना सही रहेगा?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मुझे नहीं लगता है कि वोडाफोन आइडिया के शेयर में निवेश का फैसला अभी के हालात में करना चाहिये। यह शेयर अभी के लिये छोड़ दीजिये। अगर कंपनी की तरफ से कोई अच्छी खबर आती है और इसके स्टॉक 10 रुपये का स्तर पार करते हैं, तब देख सकते हैं। पिछले कई महीनों से इसके भाव 8 से 10 रुपये के बीच में ही घूम रहे हैं। इसमें किसी चमत्कार की उम्मीद मुझे नहीं लग रही है। वोडाफोन आईडिया में निवेश के लिहाज से पैसे लगाने की मुझे कोई खास वजह नजर नहीं आ रही है।
#vodafoneideastock #vodafoneideasharenews #vodafoneideasharelatestnews #vodafoneideasharelatestnewstoday #vodafoneideashareanalysis #vodafoneideashare #vodafoneideashareprice #ideasharelatestnews #vodafoneidea #vodafoneideasharetarget #vodafoneideasharenewstoday #vodafoneidealatestnews #ideasharenews #ideasharelatestnewstoday #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2022)