23000 के ऊपर रहा निफ्टी तो जारी रहेगी पुलबैक तेजी, नहीं तो बढ़ सकती है दिक्कत : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार को बेंचमार्क सूचकांकों में निम्न स्तरों से रिकवरी आयी, जिससे निफ्टी 131 अंक ऊपर जबकि सेंसेक्स 567 अंक बढ़ गये। क्षेत्रों में आईटी सूचकांक में 2% की बढ़त आयी, जबकि रियल्टी सूचकांक में 4.5% का नुकसान दर्ज किया गया।