दीपक तिवारी : अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) अभी और कितना नीचे जायेगा?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक का आकलन कर पाना बहुत मुश्किल है, जब तक सर्किट खुल नहीं जाता तब तक कुछ कहना ठीक नहीं होगा। ये स्टॉक अगर 550 रुपये स्तर पर ठहर पाता है तो कुछ उम्मीद बन सकती है। इससे पहले कोई उम्मीद नहीं है। इसमें नीचे का रुख नजर आ रहा है, मगर साथ ही ये बहुत ही ज्यादा बिकवाली के दबाव में भी है। इसलिए इसमें ऊपर की चाल आनी चाहिए, लेकिन इसके समय के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता हूँ। मेरी मानिये तो ये शेयर मौजूदा भाव पर भी महँगा है।
#adanigreenenergy #adanigreensharepriceforecast #whyiswalgreensstockfalling #adanigreensharepricetoday #adanirenewablesshareprice #adanigreensharepricetarget #adaniwilmarshareprice #adanigreensharepricelive #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 21 फरवरी 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)